देहरादून:पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज (Panchayati Raj Minister Satpal Maharaj) ने बुधवार को पंचायतीराज निदेशालय, डांडालखौड में पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. पंचायती राज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में हरसाल लगातार इजाफा हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में कार पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटन स्थलों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में सतपाल महाराज ने प्रत्येक जिला पंचायत, पर्यटन स्थलों के समीप स्थान चिन्हित करते हुए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से वहां कार पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य के अधितर युवा सेना एवं पुलिस की तैयारी करते हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में युवाओं के लिए जिम आदि की व्यवस्था नहीं है. अतः वित्त आयोग के अंतर्गत क्षेत्र पंचायतों को प्राप्त धनराशि से प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक विकासखंड में एक जिम स्थापित किया जाए. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि राज्य की कुछ ग्राम पंचायतें स्वयं से आय कर रही हैं. उनका अनुसरण करते हुए अन्य ग्राम पंचायतें भी स्वयं के आय के स्रोतों को बढ़ाएं और इसके लिए संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी सभी पंचायतों को सुझाव जारी करें.