ऋषिकेश:टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के जुना पट्टी के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क का मुआवजा न दिए जाने को लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि साल 2016 में में उन्होंने संबंधित विभाग को सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि दी थी. लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है.
तीन साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दी थी भूमि
साल 2016 में थौलधार ब्लॉक के जुना पट्टी के 20 गांवों के लिए 800 मीटर सड़क काटी गई थी. लेकिन संबंधित विभाग ने अभी तक मुआवजा नहीं दिया हैं
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 10 साल पुराने कमर्शियल वाहनों पर नहीं लगेगी रोक, परिवहन मंत्री ने दिलाया भरोसा
बता दें कि साल 2016 में जुना पट्टी के 20 गांवों के लिए 800 मीटर सड़क काटी गई थी. वहीं, अभी तक संबंधित विभाग ने ग्रामीणों को मुआवजे की धनराशि नहीं दी है. जिसके चलते ग्रामीण लगातार विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहें हैं. वहीं, अब ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है. उन्होंने इस मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द-जल्द संबंधित विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग उन्हें भुगतान नहीं करता है तो जल्द ही इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.