ऋषिकेशः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत गढ़ी मयचक ग्राम सभा वासियों को बारात घर की सौगात मिली है. जिसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. यहां पर प्रतिदिन योग कक्षाएं भी लगेंगी.
बता दें कि इस साढ़े सात हजार की आबादी वाली ग्राम सभा में कोई बारात घर नहीं था. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस बारात घर के बनने से काफी हद तक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.
ग्रामीणों को बारात घर की सौगात. ये भी पढ़ेंःDAV कॉलेज में ABVP की हार पर उच्च शिक्षा मंत्री बोले- अंदरूनी प्रॉब्लम से हुई हार
गरीब परिवार की बेटियों की शादी व अन्य कार्यक्रम इसमें हो सकेंगे. साथ ही प्रतिदिन सुबह के समय यहां योग कक्षाएं भी चलाई जाएंगी. जिससे सभी ग्रामवासी लाभान्वित होंगे.
वहीं, ग्राम प्रधान जयेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस बारात घर को बनाने के लिए पांच लाख की राशि ब्लॉक से स्वीकृत हुई थे, लेकिन इस बारात घर को बनाने में अधिक पैसा खर्च हुआ. ग्रामीणों के अनुदान व श्रमदान करने के बाद यह बारात घर बहुउद्देशीय कार्यों के लिए तैयार हुआ है. जिससे सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.