उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 12 लाख घरों में नहीं है पानी का कनेक्शन, अब इस योजना के मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की मंशा उत्तराखंड को हर कोने से बेहतर बनाना है. मूलभूत सुविधाओं को हर ग्रामीण तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी भी है. लेकिन अगर बात करें प्रदेश में पानी की सुविधा की तो यहां हालात सही नहीं हैं. सैकड़ों गांवों में आज भी पेयजल की सुविधा नहीं है.

"जल जीवन मिशन" से हर घर में होगा नल.

By

Published : Sep 6, 2019, 11:29 PM IST

देहरादून:प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां पानी की सुविधा ग्रामीणों को सही ढंग से नहीं मिल पाती है और पानी लाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का समाना करना पड़ता है. इस समस्या से प्रदेश के पिछड़े इलाकों को जल्द ही निजात मिलेगी.

अब उन परिवारों को भी पानी मिल सकेगा जिनको पानी लाने के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था. राज्य में ऐसे 12 लाख परिवार हैं, जिनके घरों में आज तक पानी का कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पाया है. हालांकि इस प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार के आगे कई चुनौतियां हैं.

"जल जीवन मिशन" से हर घर में होगा नल.

यह भी पढ़ें:रामनगरः 2 मरीजों में डेंगू के लक्षण, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

बता दें कि केंद्र सरकार की योजना "जल जीवन मिशन" के तहत राज्य के वे लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे, जिनके घरों में पानी नहीं आता था. हालांकि अभी भी 12 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनका पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है. भले ही इस योजना से जनता को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया हो लेकिन यह राज्य सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

हर साल गर्मियों के मौसम में पानी को लेकर अधिक हाहाकार मच जाता है. हालांकि सचिव की मानें तो केंद्र से मिलने वाले बजट से इस परेशानी को पार किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details