उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: लक्कड़ घाट सड़क पर भारी वाहनों के गुजरने से ग्रामीण परेशान

ऋषिकेश के लक्कड़ घाट रोड पर हैवी वाहन गुजरने से ग्रामीण भड़क गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि एक आश्रम संचालक ओवरलोड डंपर सड़क से ले जा रहा है. जिससे सड़क टूट रही है.

vehicles passing on Lakkar Ghat road
vehicles passing on Lakkar Ghat road

By

Published : Sep 23, 2021, 2:41 PM IST

ऋषिकेश:श्यामपुर में लक्कड़ घाट रोड पर हैवी वाहन गुजरने से ग्रामीण भड़क गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि एक आश्रम संचालक ओवरलोड डंपर सड़क से ले जा रहा है. जिससे सड़क तो टूट ही रही है. साथ ही वाहनों के तंग रास्तों से गुजरने पर जगह ही नहीं बच रही है. सड़क पर खेलते-खलते कभी बच्चे आ जाते हैं. इससे उनके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

ग्रामीणों ने पहले तो आश्रम संचालक से वार्ता कर ओवरलोड डंपर को रोकने के बाबत बातचीत की. बातचीत में हल नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों को रोकने के लिए सड़क किनारे गाटर लगा दिए हैं. जिससे गुस्साएं आश्रम संचालक ने प्रशासन को ग्रामीणों के खिलाफ रास्ता बंद करने की शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की, लेकिन ग्रामीण ओवरलोड डंपर को सड़क से गुजारने देने के पक्ष में राजी नहीं हुए. वहीं आश्रम संचालक अपनी मांग पर अड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि आश्रम संचालक पर किसी सफेदपोश नेता का हाथ है. जिससे वह लगातार प्रशासन पर दबाव बनाकर डंपर सड़क से गुजारने के लिए दबाव बना रहा है.

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान का कहना है कि ओवरलोड और हैवी वाहन सड़क से गुजर रहे हैं. जबकि सड़क की चौड़ाई कम है. जिसकी वजह से ग्रामीण अपने बच्चों को सड़कों पर भेजने से भी डर रहे हैं. आश्रम के संचालक से इस बाबत निवेदन किया गया. लेकिन वह ओवरलोड हैवी वाहन लाने की बात पर अड़े होकर तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

आश्रम के संचालक स्वामी सिद्धार्थ ने बताया कि आश्रम 17 साल से चल रहा है. आसपास में करीब 300 प्लॉट भी लोगों ने खरीदे हुए हैं. यदि इस प्रकार से रास्ता बंद कर परेशान किया जाएगा तो प्रशासन से मदद मांगना उनकी मजबूरी है. किसी भी सफेदपोश नेता से उनका कोई संपर्क नहीं है. आश्रम 10 की जगह 6 टायर वाले डंपर के लिए अपनी सहमति जता चुका है. फिर भी ग्रामीण अपनी हठधर्मिता दिखा रहे हैं.

पढ़ें:शादी, बिजनेस का झांसा देने वाले इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़, नाइजीरियन समेत तीन अरेस्ट

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर अगर हैवी वाहन चलेंगे तो सड़क टूटने का खतरा बना रहेगा. सड़क की चौड़ाई वाकई में कम है. उनका दावा है कि 35 से 40 टन का भार सहने की क्षमता सड़क की है. इससे अधिक भार से भरे वाहन यदि सड़क से गुजरेंगे तो यह नुकसानदायक साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details