डोईवाला:राजधानी देहरादून की डोईवाला तहसील क्षेत्र के पाली रखवाल गांव में बीते रोज हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई. पहाड़ों को काटकर की गई प्लाटिंग का मलबा कई घरों में घुस गया. तो वहीं, कई घर खतरे की जद में आ गए. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लेखपाल सतीश जोशी ने तीन लोगों के खिलाफ रानीपोखरी थाने में तहरीर दी है.
डोईवाला में पहाड़ काटकर की गई प्लॉटिंग का मलबा घरों में घुसा, ग्रामीण परेशान - Plotting done by cutting mountains in doiwala
डोईवाला तहसील के पाली रखवाल गांव में बीते रोज हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई. पहाड़ों को काटकर की गई प्लाटिंग का मलबा कई घरों में घुस गया. वहीं, कई घर खतरे की जद में आ गए. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों का आरोप है कि भू माफिया ने अपने फायदे के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों से पहाड़ों को काटकर प्लाटिंग की है. इसका खामियाजा अब ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. पहाड़ों की कटिंग की वजह से कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है. पानी के साथ पहाड़ का मलबा घरों में घुस रहा है. पूरे गांव में भय का माहौल पैदा हो गया है. ग्रामीणों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में भरभराकर सड़क पर गिरा पहाड़ का हिस्सा, कैमरे में कैद खौफनाक मंजर
लेखपाल सतीश जोशी ने बताया कि उनके द्वारा मौके का निरीक्षण किया. लेखपाल ने तीन लोगों के खिलाफ आपदा अधिनियम में रानीपोखरी थाने में तहरीर दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में जाई जाएगी.