डोईवाला: फतेहपुर ग्रामसभा के ग्रामीण खराब सड़कों और भारी वाहनों के आवाजाही से परेशान हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि खनन वाहनों की वजह से सड़कें टूट गईं हैं. सड़कों से निकलने वाली धूल से खाना पीना तो खराब हो रही रहा है. साथ ही पशुओं का चारा भी नष्ट होता जा रहा है.
डोईवाला: खराब सड़कें और भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण परेशान - ग्रामीण खराब सड़कों और भारी वाहनों के आवाजाही
डोईवाला के फतेहपुर ग्रामसभा के ग्रामीण खराब सड़कों और भारी वाहनों के आवाजाही से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत
सड़क जाम करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान का भरोसा दिया. फतेहपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि खनन में लगे भारी वाहनों ने सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. सड़क से निकलने वाली धूल से जीना मुश्किल हो गया है. फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में जब तक टूटी सड़कें ठीक नहीं होती. तब तक हम भारी वाहनों को नहीं चलने देंगे.