डोईवालाःदेहरादून डीएम सोनिका के निर्देश पर बहुउद्देशीय शिविर (Multipurpose camp organized in Doiwala) ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे हैं. इसका उद्देश्य है कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान मौके पर ही हो सके. लेकिन अब अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है. मुख्य विभागों के अधिकारी शिविर में आने में कोई दिलचस्पी (Officer missing from Doiwala multipurpose camp) नहीं दिखा रहे हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.
सोमवार को डोईवाला विधानसभा के भोगपुर पंचायत घर में लंबे समय बाद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन (Organized multipurpose camp) किया गया. इसमें एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी (SDM Rishikesh Shailendra Negi) ने जनता की समस्याएं सुनीं. लेकिन ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों का कहना है कि पहले तो उन्हें समय से बहुउद्देशीय शिविर की सूचना नहीं दी गई. रात को उन्हें सूचना मिली, जिससे वे क्षेत्रवासियों को शिविर के बारे में सूचना नहीं दे पाए.