विकासनगर: विकासनगर में ललऊ-मसराड मोटर मार्ग बरसात के बाद से पूरी तरह से बंद है. जिसको लेकर 4 गांव के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग कार्यालय साहिया में सहायक अभियंता का घेराव करते हुए मार्ग खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मार्ग खोलने को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी विभाग द्वारा मार्ग पर जेसीबी नहीं लगाई गई. जिस कारण से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला है. ग्रामीणों द्वारा सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से वार्ता की गई, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने मार्ग खोलने का आश्वासन दिया.