उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: ग्रामीणों ने मार्ग खोलने को लेकर किया सहायक अभियंता का घेराव - हमरो-ललऊ-मसराड मोटर मार्ग को खुलवाने को लेकर सहायक अभियंता का घेराव

विकासनगर में लोक निर्माण कार्यालय साहिया में ग्रामीणों द्वारा ललऊ-मसराड मोटर मार्ग को खुलवाने को लेकर सहायक अभियंता का घेराव किया गया है.

विकासनगर
विकासनगर

By

Published : Nov 16, 2021, 5:40 PM IST

विकासनगर: विकासनगर में ललऊ-मसराड मोटर मार्ग बरसात के बाद से पूरी तरह से बंद है. जिसको लेकर 4 गांव के ग्रामीण लोक निर्माण विभाग कार्यालय साहिया में सहायक अभियंता का घेराव करते हुए मार्ग खोलने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मार्ग खोलने को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी विभाग द्वारा मार्ग पर जेसीबी नहीं लगाई गई. जिस कारण से ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिला है. ग्रामीणों द्वारा सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से वार्ता की गई, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने मार्ग खोलने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: एनिवर्सरी मनाकर बिनसर की हसीन वादियों को 'दीपवीर' ने कहा अलविदा

ग्रामीण शमशेर सिंह ने बताया कि ललऊ-मसराड मार्ग से कई गांव जुडे़ हैं, ग्रामीणों को आवागमन मे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग पर बरसात के दिनों में काफी मलबा आ जाने से मार्ग बंद पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने कहा की मार्ग को ठीक करने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया है. जल्द ही मार्ग के ठीक होते ही यातायात सुचारू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details