विकासनगर:साहिया समाल्टा माख्टी पोखरी मार्ग जर्जरहाल में है. इस मार्ग में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारी को कोई मतलब नहीं है. यह मार्ग 12 से अधिक गांवों को जोड़ता है. ग्रामीण अपनी नकदी फसलें इसी मार्ग से साहिया मंडी में विकासनगर पहुंचाते हैं. लेकिन मार्ग की खस्ताहालत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन व पत्र के माध्यम से अवगत भी करवाया है, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रामीणों ने मार्ग का डामरीकरण करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने साहिया मार्ग में डामरीकरण की मांग को लेकर PWD को सौंपा ज्ञापन - विकासनगर न्यूज
साहिया समाल्टा माख्टी पोखरी मार्ग के जर्जरहाल को देखते हुए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें:व्यापारियों के विरोध पर झुकी सरकार, 8 जून से पहले कर्फ्यू में दी जाएगी राहत
ग्रामीण अनिल सिंह तोमर ने बताया कि समाल्टा गांव के नवनिर्मित चालदा महासू देवता मंदिर में महासू देवता का आगमन होना लगभग तय है. देवता दर्शन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना संभव है. मार्ग पर काफी गड्ढे बने हुए हैं जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. इस संबंध में मंदिर समिति व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग साहिया को मार्ग का डामरीकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.