देहरादून: उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हर किसी को चिंता में डाल रहे हैं. हालांकि सरकार इस संक्रमण से बचाव को लॉकडाउन के दौरान हर संभव प्रयास करने में जुटी है. कई इलाकों को सैनेटाइज किया जा रहा है. इधर कई इलाकों में ग्रामीण खुद ही अपने स्तर पर गांवों को सैनेटाइज कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शहरी इलाकों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले तब्लीगी जमात के लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. इतना ही नहीं उत्तराखंड में अब तक के कोरोना पॉजिटिव मामलों में अधिकांश संख्या तब्लीगी जमात के लोगों की ही है.
ग्रामीण अपने इलाकों को खुद कर रहे सैनेटाइज ऐसे में इस जानलेवा संक्रमण के फैलने का खतरा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बरकरार है. हालांकि, यह भी शुरू से देखा गया है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड राज्य में शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के लोग ज्यादा जागरूक होकर इस संक्रमण से बचाव में सतर्क नजर आ रहे हैं.
पढ़े: लॉकडाउन पर UKD का सरकार को समर्थन, जमातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
ग्रामवासियों का कहना है कि अभी तक सरकार के किसी भी विभाग द्वारा उनके क्षेत्र में दवा का छिड़काव नहीं किया गया है. ऐसे में अब खुद ही ग्रामवासी अपने गांवों को सैनेटाइज कर रहे हैं.