ऋषिकेश: जिले के ग्राम सभा गढ़ी मयचक श्यामपुर के युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर गांव के मुख्य द्वार पर एक बैरियर लगाया है. बैरियरि में साफ लिखा है, कि गांव में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है. बताया जा रहा है कि ऐसा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किया गया है. वहीं, बिना वजह बाहर घूमने वाले लोगों से भी घरों से न निकलने की अपील की गई है.
युवाओं ने बताया कि एक व्यक्ति की ड्यूटी बैरियर के पास लगाई जाएगी. गांव के भीतर आने के लिए तीन प्रवेश द्वार हैं. सभी प्रवेश द्वारों पर एक-एक व्यक्ति की तैनाती की गई है.
ग्रामीण युवाओं ने गांव की सीमाओं पर लगाई रोक ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्टः दून मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में खून की कमी
उधर कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन किया गया है, जिसके बाद प्रदेश की सड़कों पर पुलिस, बैरियर लगाकार बिना वजह वाहनों से घूमने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों की सीमाओं पर मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे हैं. बावजूद इसके कुछ गैरजिम्मेदार लोग इस वैश्विक खतरनाक महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बाहर टहलते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना : केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में खाद्य, दवा और ऊर्जा उत्पादों पर हुई चर्चा
वहीं, केंद्र और राज्य सरकार कोरोना जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में अब पुलिस के साथ-साथ गढ़ी मयचक श्यामपुर गांव के युवा और जनप्रतिनिधियों ने खुद ही सुरक्षा का बीड़ा उठाया और अपने गांव के भीतर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया.