विकासनगर: कालसी के किमोटा गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय साहिया पर प्रदर्शन कर धरना दिया. सहायक अभियंता राधिका शर्मा के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. जौनसार बावर में वैसे तो कई गांव हैं, जो आजादी के बाद से ही उपेक्षित है. कई सरकारें आई और चली गई. लेकिन इन गांव मजरों में आज तक कई मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं.
इन्हीं में से कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत का कनबुआ का कीमोटा गांव है, जहां 13 परिवार स्थाई रूप से निवास करते हैं. जिन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के लिए खड़ी चढ़ाई करते हुए बाजार तक पहुंचना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी तो तब होती है जब महिलाएं या बुजुर्ग बीमार हो जाते हैं तो डंडी-कंडी के सहारे अस्पताल ले जाने के लिए मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Haldwani Water Crisis: हल्द्वानी में छह इंच की जगह ठेकेदार लगा रहा 4 इंच की पाइप, लोगों ने जताया विरोध