ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र (Yamkeshwar assembly seat) के लोगों ने अपनी ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों ने यमकेश्वर विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी (Yamkeshwar MLA Ritu Khanduri) के खिलाफ झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाकर भाजपा प्रभारी देवेंद्र ठाकुर के सामने विरोध दर्ज कराया. ठीक विधानसभा चुनाव से पहले जनता का विरोध विधायक के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है.
उत्तराखंड गठन के बाद से यमकेश्वर विधानसभा सीट हमेशा ही भाजपा के पाले में रही है. इस विधानसभा में कई ऐसे गांव है, जहां तक पीने का पानी और सड़क भी उपलब्ध नहीं है. राज्य गठन के 22 वर्ष हो गए हैं, लेकिन यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यही कारण है कि अब यमकेश्वर की जनता भी अपने हक की लड़ाई लड़ने का मूड बना चुकी है.