ऋषिकेश: गुमानीवाला के गुलरानी क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश के बनने वाले ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध होना शुरू हो गया है. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नगर निगम पर धोखा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर बनाने पर महापौर के साथ वार्ता हुई थी. जिस पर अब अमल नहीं हो रहा है.
ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. बता दें कि इस मामले में शनिवार की शाम सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण निर्माणाधीन ट्रंचिंग ग्राउंड के पास एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मौके पर ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य को भी बुला लिया. अपने विरोध से अवगत कराते हुए टचिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की मांग सामने रखी.