उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुमानीवाला में नगर निगम ऋषिकेश के ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध शुरू - नगर निगम ऋषिकेश न्यूज

ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

villagers Protest against trenching ground
ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध

By

Published : Feb 6, 2021, 9:12 PM IST

ऋषिकेश: गुमानीवाला के गुलरानी क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश के बनने वाले ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध होना शुरू हो गया है. क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नगर निगम पर धोखा करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र से एक किलोमीटर दूर बनाने पर महापौर के साथ वार्ता हुई थी. जिस पर अब अमल नहीं हो रहा है.

ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को आबादी क्षेत्र से दूर करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. बता दें कि इस मामले में शनिवार की शाम सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण निर्माणाधीन ट्रंचिंग ग्राउंड के पास एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मौके पर ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य को भी बुला लिया. अपने विरोध से अवगत कराते हुए टचिंग ग्राउंड को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की मांग सामने रखी.

पढ़ें-रायवाला में ग्रामसभा की भूमि पर भू-माफिया का कब्जा, मौन प्रशासन

मामले में ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ने भी ग्रामीणों का साथ देने की घोषणा करी. ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में जल्द ही नगर निगम की महापौर से मुलाकात करेगा. जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. इस संबंध में पहले ही नगर निगम को विरोध करते हुए अवगत कराया था. जिस पर नगर निगम की महापौर ने आबादी क्षेत्र से दूर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने का वायदा किया था. मगर निर्माणाधीन ट्रंचिंग ग्राउंड को देखने के बाद पता चला कि यह आबादी क्षेत्र से सटाकर ही बनाया जा रहा है. जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details