उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नकरौंदा के ग्रामीणों ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर नकरौंदा क्षेत्र के ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने साफ कर दिया है कि वे आबादी वाले इलाके में किसी भी कीमत पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण नहीं होने देंगे. यदि इसके बाद भी नगर निगम देहरादून प्रस्तावित जगह पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की कोशिश की तो ग्रामीण अनशन पर बैठ जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 10:26 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून (Municipal Corporation Dehradun) की ओर से नकरौंदा क्षेत्र में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध बढ़ता जा रहा (sewerage treatment plant in Nakraunda) है, जिसके चलते सोमवार को नकरौंदा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में आकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि कुआंवाला में शराब की फैक्ट्री से पहले से दुर्गंध आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब अगर यह सीवर प्लांट यहां बन गया तो यहां पर रहने वाले लोगों का जीवन मुश्किल हो जाएगा.

ग्रामीणों ने सीवर प्लांट को एक किलोमीटर नीचे खाली स्थान के पास बनवाए जाने की मांग की है और अगर मांग पूरी नहीं होती है तो सभी ग्रामीण वासी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. बता दें कि नगर निगम देहरादून की ओर से नकरौंदा क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट का निर्माण किया जा रहा है. नकरौंदा के ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट आबादी क्षेत्र में बनाया जा रहा है. इससे गंदगी फैलेगी और आसपास के वातावरण के साथ नदी भी दूषित होगी. 2 दिन पहले निर्माण एजेंसी की टीम काम करने पहुंची तो क्षेत्रवासियों ने काम रुकवा दिया था.

पढ़ें-मालदेवता इलाके में आपदा के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव मिले, अब तक 13 लोग लापता

स्थानीय बुद्धदेव सेमवाल का कहना है कि ग्राम सभा नकरौंदा और कुआंवाला में घनी आबादी के पास सीवरेज प्लांट बनाया जा रहा है, जबकि भूमि से 1 किलोमीटर दूरी पर कोलकुंडी के पास सरकारी भूमि खाली पड़ी है और वहां पर आबादी भी नहीं है. ऐसे में वहां पर प्लांट बनाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. आज सभी ग्रामीण इकट्ठे होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने आए हैं और अगर यह सीवरेज प्लांट आबादी क्षेत्र में बनता है तो सभी ग्रामवासी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details