देहरादून: नगर निगम देहरादून (Municipal Corporation Dehradun) की ओर से नकरौंदा क्षेत्र में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध बढ़ता जा रहा (sewerage treatment plant in Nakraunda) है, जिसके चलते सोमवार को नकरौंदा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में आकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि कुआंवाला में शराब की फैक्ट्री से पहले से दुर्गंध आने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अब अगर यह सीवर प्लांट यहां बन गया तो यहां पर रहने वाले लोगों का जीवन मुश्किल हो जाएगा.
ग्रामीणों ने सीवर प्लांट को एक किलोमीटर नीचे खाली स्थान के पास बनवाए जाने की मांग की है और अगर मांग पूरी नहीं होती है तो सभी ग्रामीण वासी आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. बता दें कि नगर निगम देहरादून की ओर से नकरौंदा क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट का निर्माण किया जा रहा है. नकरौंदा के ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्लांट आबादी क्षेत्र में बनाया जा रहा है. इससे गंदगी फैलेगी और आसपास के वातावरण के साथ नदी भी दूषित होगी. 2 दिन पहले निर्माण एजेंसी की टीम काम करने पहुंची तो क्षेत्रवासियों ने काम रुकवा दिया था.