डोईवालाःशराब कारोबारी ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में शराब की दुकानों को नेशनल हाईवे के नजदीक लाने की कोशिश में जुटे हैं. डोईवाला की शराब की दुकान को भानियावाला के नजदीक शिफ्ट किया गया है. जबकि, रानीपोखरी के अंग्रेजी शराब के ठेके को अठुरवाला के पास शिफ्ट किया जा रहा है. इस पर ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीण और महिलाएं शराब की दुकान खोलने का पुरजोर विरोध कर रही हैं. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी चेतावनी दी है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी सूरत में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे.
बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी जेटली ने कहा कि जहां पर ठेका शिफ्ट किया जा रहा है, वो महत्वपूर्ण क्षेत्र है. सामने एयरपोर्ट है तो दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से गोपनीय संस्थान हैं. उन्होंने इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी अवगत करा दिया है कि यहां पर ठेका न खोला जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील स्थान पर शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा.