उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब की दुकान के विरोध में ग्रामीणों ने तानी मुट्ठी, जोरदार प्रदर्शन - डोइवाला न्यूज

भानियावाला के बाद अब अठुरवाला में भी शराब की दुकान का विरोध होने लगा है. ग्रामीण शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं.

doiwala wine shop protest
शराब की दुकान का विरोध

By

Published : Apr 7, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:28 AM IST

डोईवालाःशराब कारोबारी ज्यादा मुनाफा कमाने के फेर में शराब की दुकानों को नेशनल हाईवे के नजदीक लाने की कोशिश में जुटे हैं. डोईवाला की शराब की दुकान को भानियावाला के नजदीक शिफ्ट किया गया है. जबकि, रानीपोखरी के अंग्रेजी शराब के ठेके को अठुरवाला के पास शिफ्ट किया जा रहा है. इस पर ग्रामीण विरोध में उतर गए हैं. इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीण और महिलाएं शराब की दुकान खोलने का पुरजोर विरोध कर रही हैं. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने भी चेतावनी दी है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी सूरत में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे.

शराब की दुकान का विरोध.

बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी जेटली ने कहा कि जहां पर ठेका शिफ्ट किया जा रहा है, वो महत्वपूर्ण क्षेत्र है. सामने एयरपोर्ट है तो दूसरी ओर सुरक्षा की दृष्टि से गोपनीय संस्थान हैं. उन्होंने इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी अवगत करा दिया है कि यहां पर ठेका न खोला जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील स्थान पर शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःकच्ची शराब और स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा है कि वे जनता के साथ हैं और शराब का ठेका ऐसे स्थान पर खोलना सही नहीं है. पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार नेगी और सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि दूसरी जगह का ठेका उनके क्षेत्र में खोला जा रहा है. इस क्षेत्र में कई संस्थान, नशा मुक्ति केंद्र और एयरपोर्ट हैं. यहां वीवीआईपी मूवमेंट रहता है. ऐसे में इस जगह पर ठेका खुलने से महिलाओं और स्थानीय लोगों को परेशानी होगी.

Last Updated : Apr 7, 2021, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details