उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: उद्घाटन से पहले ही ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध - lal pani Garbage Recycling Plant

लाल पानी क्षेत्र में वन भूमि पर प्रस्तावित कूड़ा रिसाइक्लिंग प्लांट का विरोध शुरू हो गया है.

ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध
ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध

By

Published : Feb 11, 2021, 8:15 PM IST

ऋषिकेश:नगर निगम के लाल पानी क्षेत्र में वन भूमि पर प्रस्तावित कूड़ा रिसाइक्लिंग प्लांट का विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध को ज्यादा हवा एक पत्र ने दी है, जिसमें प्लांट को उचित स्थान पर ही बनाने की सिफारिश की गई हैं.

जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को शहर बनाम गांव करने की कोशिश की जा रही है. ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध का विरोध करने वालों ने कहा कि आबादी क्षेत्र में वह इसे किसी भी सूरत में मंजूर नहीं करेंगे. स्थानीयों की मांग है कि प्लांट को आबादी क्षेत्र से तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:रेस्क्यू ऑपरेशन में खलल डाल रहा VIP मूवमेंट, तबाही का मंजर बन रहा सेल्फी प्वाइंट

दिलचस्प बात यह है कि इस विरोध में नगर निगम के 2 पार्षद भी खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों को हर कदम साथ देने का वादा किया है. रिसाइकिलिंग प्लांट के विरोध में कल अमित ग्राम में बैठक की गई. लाल पानी के आसपास रहने वाले ग्रामीणों और निगम के क्षेत्र के लोगों ने शासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी जाएगी तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details