विकासनगरः शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में 40वें दिन भी ग्रामीणों धरना जारी रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र को शिफ्ट करने की मांग की.
कूड़ा निस्तारण को लेकर 40 दिनों से धरने पर ग्रामीण. बता दें कि सेलाकुई के शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण केंद्र के विरोध में ग्रामीण बीते 40 दिन से आंदोलनरत है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार उनके और उनके बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है. कूड़े से गांव में बदबू फैल रही है. जिससे बीमारियां भी क्षेत्र में पसार रही है. साथ ही कहा कि आए दिन कोई न कोई बीमार हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःनौ साल बाद घर लौटा ITBP का जवान, दिल्ली के कनाट प्लेस के पास मंदिर में मिला, अब खुलेंगे कई राज
ग्रामीणों ने कहा कि वे बीते लंबे समय से कूड़ा निस्तारण केंद्र को यहां से शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने मामले को लेकर एक पत्र राष्ट्रपति के नाम भी भेजा है, लेकिन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जल्द ही प्लांट को यहां से दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं करती है तो शीशमबाड़ा गांव से किसी भी कूड़ा वाहन को निकलने नहीं दिया जाएगा.