विकासनगर: लक्ष्मीपुर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीण पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर शराब की दुकान खुलने नहीं दी. वहीं ग्रामीणों ने अंग्रेजी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र को पत्र भेजा है.
लक्ष्मीपुर चानचक के ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर सरकार राज्य को नशा मुक्त करने की बात करती है. वहीं दूसरी और गांव में शराब का ठेका खोलने की मंजूरी दे रही है. जिस जगह अंग्रेजी शराब का ठेका खोला गया वह क्षेत्र नेशनल हाई-वे से मात्र 25 मीटर की दूरी पर है. जबकि नियमानुसार ठेका मुख्य सड़क से 230 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.