उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांव वालों ने छोड़ दिए जानवर, सहिया बाजार में आवारा घूम रहे गौवंश - Stray animals roam in Sahia Bazar

विकासनगर के जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर में लोग असमर्थ गायों और बैलों को छोड़ रहे हैं. ये पशु बाजार में आवारा घूमते देखे जा रहे हैं.

आवारा घूम रहे गोवंश
आवारा घूम रहे गोवंश

By

Published : Apr 29, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 4:20 PM IST

विकासनगर:जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर का समूचा क्षेत्र कृषि पर निर्भर है. यहां लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि है. यहां के किसान पशुपालन भी करते हैं. लेकिन कुछ पशुपालक दूध देने में असमर्थ गायों और खेती करने में असमर्थ बैलों को आवारा छोड़ रहे हैं. ये गौवंश सहिया बाजार में घूमते हुए देखे जा रहे हैं.

आवारा घूम रहे गौवंश.

दरअसल, सहिया बाजार में पशुपालकों ने अपने गौवंश छोड़ दिए हैं. इस कारण सहिया बाजार में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा गौवंश आवारा घूमते हुए नजर आ रहे हैं. चकराता विधायक प्रतिनिधि श्याम दत्त वर्मा ने बताया कि सामाजिक मान्यताओं में गौमाता और पशुओं का काफी सम्मान किया जाता है. जनजाति क्षेत्र में लोग पशुपालन के जरिए जीवन यापन करते हैं.

पढ़ें-Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से

विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि आज समाज में लोगों की गलत सोच के कारण पशु सहिया बाजार में आवारा घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिकों और प्रशासन को इनकी व्यवस्था करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 29, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details