विकासनगर:साहिया और विकासनगर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों बढ़ रही हैं. वहीं, क्षेत्र में नशे के कारोबार को लेकर साहिया सनातन मंदिर परिसर में खत उद्पाल्टा के 10 गांव की महापंचायत में जोर-शोर से पुलिस चौकी खोलने की मांग उठी है. इसको लेकर खत पट्टी उदपाल्टा के 10 गांव के ग्रामीणों ने खत स्याणा (मुखिया) के नेतृत्व में महापंचायत बुलाई गई. इस दौरान क्षेत्र में नशे के कारोबार एवं अपराधिक गतिविधियों पर चर्चा की गई,
विकासनगर: साहिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, महापंचायत में उठी पुलिस चौकी खोलने की मांग
साहिया क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए खत उद्पाल्टा के 10 गांवों के लोगों ने महापंचायत बुलाई. इस दौरान ग्रामीणों ने साहिया क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की है.
इस दौरान खत स्याणा ने फैसला लिया कि प्रत्येक गांव के लोग अपने-अपने गांव मे संदिग्धों पर नजर रखें. अगर कोई ऐसी गतिविधियों में देखा जाता है, तो शीघ्र ही पुलिस को सूचना दें. बता दें, कुछ दिन पहले खत उद्पाल्टा के कुरोली गांव के एक युवक के साथ बेहरहमी से मारपीट की गई थी. पटवारी चौकी के करीब 200 मीटर दूरी पर युवक गंभीर अवस्था में मिला था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी.
पढ़ें- हरिद्वार डकैती मामले में 6 अन्य बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद
नाराज ग्रामीणों ने कालसी चकराता मोटर मार्ग करीब चार घंटे तक जाम भी लगा दिया था. इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश देखने को मिला था. मौके पर पहुंचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी साहिया में पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की गई थी. ऐसे में पंचायत में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिलकर पुलिस चौकी खोली जाने की मांग करेगा. ताकि नशे एवं आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके.