डोईवाला: देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट के अंतर्गत सिंधवाल गांव में विदालना नदी पर पुल बनने से ग्रामीणों में खुशी है. आजादी के 73 साल बाद अब यह पुल बनकर तैयार हुआ है. 6 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से यह पुल बनकर तैयार हुआ है. पुल ना होने से कई गांवों की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 7 फरवरी को पुल का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन चमोली आपदा की वजह से प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा.
ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे. उत्तराखंड गठन से पहले और गठन के बाद अब तक कई सरकारें आईं लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो सका. पुल ना होने की वजह से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी.