विकासनगर: कालसी ब्लॉक के बाय धार-गागरो मोटर मार्ग बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश के चलते सड़क के बीचों-बीच नालियां कट चुकी हैं, जिस कारण दो पहिया वाहन सवार कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. वहीं, इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है, बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में इस मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर पर गिर जाते हैं. साथ ही सड़क के बीचों-बीच नालियां भी कट जाती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब तक इस मार्ग का डामरीकरण नहीं होगा तब तक इस मार्ग की हालत नहीं सुधरेगी.