मसूरी:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में लोग अपने घरों में कैद हैं. इस दौरान फ्री टाइम में लोग अलग-अलग काम करके समय बिता रहे हैं. लेकिन, उत्तराखंड में एक गांव के लोगों ने लॉकडाउन में जो काम किया है वह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से एक किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कर डाला.
यह पूरा मामला टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के ग्राम ठक्कर कुदाऊं का है. जहां युवाओं ने गांव तक सड़क बनाकर मिसाल पेश की है. ग्राम ठक्कर कुदाऊं में करीब 40 परिवार रहते हैं.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोबत गुसाई ने बताया की सरकार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत भले हर गांव को सड़क से जोड़ने की बात करती है. लेकिन, हकीकत कुछ अलग है. टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड का राजस्व ग्राम ठक्कर कुदाऊं सड़क से न जुड़े होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. ऐसे में चाहे किसी मरीज को हास्पिटल ले जाना हो तो एक किलोमीटर दूर सड़क पर पहुंचाना पड़ता था. इसके साथ ही शादी-विवाह व अन्य समारोह का राशन एवं अन्य जरूरी सामान सड़क से गांव तक पीठ पर ढोने को मजबूर थे.