विकासनगर:धारियां गांव में इन दिनों पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को प्राकृतिक स्रोत 3 किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा कई बार संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई है, लेकिन विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है.
धारिया गांव में 35 परिवार निवासरत हैं. गांव की आबादी 400 के करीब है. वहीं गांव की पेयजल लाइन में इन दिनों पानी सूख चुका है. ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे है. 35 परिवार पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों को गांव से 3 किलोमीटर दूर प्राकृतिक स्रोत से पानी ढोने को विवश होना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम चकराता अभिनव शाह को एक पत्र भी सौंपा है.