उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM की विधानसभा क्षेत्र में लगा बहुउद्देशीय शिविर, बेहद कम नजर आए फरियादी - विकासनगर में बहुउद्देशीय शिविर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विभागीय अधिकारी तो बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन फरियादी बेहद कम नजर आए.

CM trivendra singh rawat
CM trivendra singh rawat

By

Published : Dec 10, 2020, 8:41 PM IST

डोईवालाःग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इस शिविर में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहते हैं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में लगाए जा रहे बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन फरियादी नहीं पहुंचे.

डोईवाला के बुल्लावाला के वार्ड सदस्य शुभम कंबोज का कहना है कि बहुउद्देशीय शिविर तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी समय पर सूचना नहीं दे रहे हैं. जिससे बहुउद्देशीय शिविर लगने का फरियादियों को पता नहीं चल पा रहा है. जिससे समस्या का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. शुभम कंबोज ने कहा कि अगर ग्रामीणों को बहुउद्देशीय शिविर की जानकारी पहले से मिल जाए तो फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचेंगे और समाधान भी हो पाएगा. लेकिन सूचना देने वाले विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते बहुउद्देशीय शिविर खानापूर्ति बनकर रह गए हैं .

डोईवाला बहुउद्देशीय शिविर में बेहद कम नजर आए फरियादी.

राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बहुउद्देशीय शिविर हर ब्लॉक में आयोजित किए जा रहे हैं और इसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है. लेकिन बृहस्पतिवार को लगे बहुउद्देशीय शिविर में भारी संख्या में विभागीय अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन फरियादियों की संख्या बेहद कम नजर आई. राज्यमंत्री ने कहा कि सूचना के अभाव में या फिर शादियों की व्यवस्था के चलते शिविर में कम फरियादी पहुंचे. लेकिन उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे शिविर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरुक करें.

पढ़ेंः कुंभ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन तय, निगरानी के लिए उप जिला अधिकारी की नियुक्ति

बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने रखी समस्याएं

विकासनगरः कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोरबा में मुख्यमंत्री बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी.

विकासनगर में बहुउद्देशीय शिविर.

ग्राम पंचायत कोरबा के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया. इसमें ग्राम पंचायत कोरबा के जिला पंचायत सदस्य ने लोक निर्माण विभाग व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संबंध में समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा.

वहीं, ग्रामीणों ने कोरबा गांव में दो माह से बंद एएनएम सेंटर के विषय में डिप्टी सीएमओ दिनेश चौहान को अवगत कराया. साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनके विभाग की योजनाओं के सही क्रियांवयन की जानकारी ली. डिप्टी सीएमओ दिनेश चौहान ने बताया कि एएनएम सेंटर सेंज गांव से तीन दिन कोरबा व 3 दिन सेंज में ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को दिक्कत न हो.

वहीं, बीडीओ सुमन कुटियाल ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों की समस्या सुनी गई. जिसमें संबंधित विभागों ने उपस्थित ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. शिविर में ग्रामीणों द्वारा मौखिक शिकायत की गई. लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details