डोईवालाःग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रदेश में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इस शिविर में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहते हैं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है. लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में लगाए जा रहे बहुउद्देशीय शिविर में विभागीय अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन फरियादी नहीं पहुंचे.
डोईवाला के बुल्लावाला के वार्ड सदस्य शुभम कंबोज का कहना है कि बहुउद्देशीय शिविर तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी समय पर सूचना नहीं दे रहे हैं. जिससे बहुउद्देशीय शिविर लगने का फरियादियों को पता नहीं चल पा रहा है. जिससे समस्या का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. शुभम कंबोज ने कहा कि अगर ग्रामीणों को बहुउद्देशीय शिविर की जानकारी पहले से मिल जाए तो फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचेंगे और समाधान भी हो पाएगा. लेकिन सूचना देने वाले विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते बहुउद्देशीय शिविर खानापूर्ति बनकर रह गए हैं .
राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बहुउद्देशीय शिविर हर ब्लॉक में आयोजित किए जा रहे हैं और इसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है. लेकिन बृहस्पतिवार को लगे बहुउद्देशीय शिविर में भारी संख्या में विभागीय अधिकारी तो पहुंचे, लेकिन फरियादियों की संख्या बेहद कम नजर आई. राज्यमंत्री ने कहा कि सूचना के अभाव में या फिर शादियों की व्यवस्था के चलते शिविर में कम फरियादी पहुंचे. लेकिन उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे शिविर को लेकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरुक करें.
पढ़ेंः कुंभ कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन तय, निगरानी के लिए उप जिला अधिकारी की नियुक्ति