डोईवाला: बुल्लावाला और झबरावाला के ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएडी धीरेंद्र पंवार के समक्ष रखा. नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने की मांग की. धीरेंद्र पंवार ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गांव में 14 करोड़ की लागत से भूमिगत नहर और सौर ऊर्जा के कार्य की तैयारी चल रही है.
बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के पास बुल्लावाला और झबरावाला के ग्रामीण जंगली जानवरों और बरसाती नाले से बेहद परेशान हैं. बरसाती नाले में गिरकर कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में खुली नहर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. वहीं क्षेत्रीय जनता इस नहर को भूमिगत नहर बनाने की मांग कर रहे हैं. जंगली जानवरों के आतंक से निजात पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा बाढ़ लगाने की मांग कर रहे हैं.