विकासनगर:चकराता तहसील के ग्राम पंचायत रावना पाटी के ग्राम प्रधान मदनलाल का शव सरला खड्ड में पेयजल लाइन से लटका मिला. सूचना पर राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पाइप से नीचे उतारकर सीएचसी साहिया पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. राजस्व पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए विकासनगर भेज दिया है.
चकराता तहसील के पाटी गांव के निवासी मदनलाल पुत्र सारू उम्र 44 वर्ष का शव पटवारी क्षेत्र कनबुआ के सरलाखड्ड में पाइप लाइन से लटका मिला. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रावना पाटी के ग्राम प्रधान मदनलाल बीते 28 नवंबर को विकासनगर गया था. इसके बाद 5 दिसंबर को अपने ससुराल कीमोटा गांव गया. 6 दिसंबर को किमोटा से वापस निकला. लेकिन अपने घर रावना पाटी नहीं पहुंचा. परिजनों ने संपर्क किया लेकिन लगातार फोन स्विच ऑफ रहा.
मदनलाल के छोटे भाई नरेश ने बताया कि इसके बाद वह विकासनगर कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मदनलाल का फोन ट्रेस किया तो 8 दिसंबर को सुबह 8:50 बजे लोकेशन रावना पाटी साहिया में मिली. इसके बाद परिजन व ग्रामीण सहिया पहुंचे, आसपास खोजबीन करने पर सहिया के सरला खंड में मदनलाल का शव पाइप लाइन से लटका देखा. इस पर मामले की सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय पटवारी को दी. राजस्व उपनिरीक्षक मोतीलाल जिन्नाटा टिम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सड़क किनारे यात्री प्रतीक्षालय में घुसी बेकाबू स्कॉर्पियो कार, बाइक सवार की मौत, एक घायल
राजस्व उपनिरीक्षक कनबुआ मोतीलाल जिन्नाटा के मुताबिक करीब 4 बजे दोपहर को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव सरला खड्ड में पाइप लाइन से लटका मिला. जिस पर तत्काल राजस्व टीम मौके पर पहुंची है. पाइप से शव को नीचे उतारा गया और सीएसएसआई लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया जिसकी पहचान मदनलाल पुत्र सारू ग्राम पाटी उम्र करीब 44 वर्ष के रूप में हुई. इसका पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विकासनगर भेजा गया है, आगे की जांच की जा रही है.