उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी में नियमों को ताक पर रख दौड़ रहे विक्रम, भष्टाचार की तरफ इशारा - Vikram Stand News in Dehradun

सिटी बस एसोसिएशन की विक्रम स्टैंड पर आरटीआई के माध्यम से मांगी गई जानकारी पर पुलिस विभाग ने विक्रमों को न ही स्टैंड दिया है न ही पुलिस को स्टैंड देने का अधिकार है.

देहरादून में विक्रम स्टैंड न्यूज Dehradun City Bus Association News
बेलगाम दौड़ते विक्रम

By

Published : Dec 17, 2019, 7:46 PM IST

देहरादून: सिटी बस एसोसिएशन अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने नगर में चलाए जा रहे विक्रमों पर आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी. जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है. पुलिस द्वारा विक्रम चालकों को कोई भी स्टैंड नहीं दिया गया है. लेकिन विक्रम चालकों द्वारा जगह-जगह स्टैंड बनाकर विक्रम खड़े किए जा रहे हैं.

जानकारी देते सिटी बस एसोसिएशन अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल.

विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि घंटाघर से रिस्पना तक लगभग 2500 विक्रम चालक बीते 80 दिनों में एक लाख 28 हजार चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन पुलिस द्वारा केवल दो ही चालान किए गए. ऐसे में विक्रम चालकों की मनमानी पर कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत होने की आशंका है.

ये भी पढ़े:ऋषिकेशः NH-58 पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत, दो घायल

उन्होंने बताया कि आरटीआई के जवाब में एसएसपी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि पुलिस विभाग ने विक्रमों को स्टैंड नहीं दिया है न ही पुलिस को स्टैंड देने का अधिकार है. साथ ही कहा कि नगर में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातायात निदेशालय बना हुआ है. जिसके अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू पुलिस, सिविल पुलिस और होमगार्ड के विभाग आते है.

फिर भी विक्रम संचालक यातायात व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं. पांच साल पहले प्रदूषण के मानकों के मद्देनजर शहर में विक्रमों का संचालन नहीं हुआ करता था. लेकिन अब पूरे शहर में विक्रम घूम रहे हैं. ये सब भष्टाचार की तरफ इशारा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details