विकासनगर: कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कई समाजसेवी, संगठन और संस्थाएं न केवल गरीबों को राशन और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि लॉकडाउन में फंसे राहगीरों के साथ ही सड़कों पर ड्यूटी में तैनात कर्मियों को भी भोजन देने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में विकासनगर व्यापार मंडल और समाजसेवियों द्वारा जरुरतमंदो के लिए रसाई संचालित की जा रही है.
व्यापार मंडल विकासनगर द्वारा नगर पालिका टाउन हॉल में रसोई संचालित की जा रही है. रसोई से निजी वाहन द्वारा पका हुआ भोजन ड्यूटी पर तैनात एनसीसी कैडेट व लॉकडाउन में फंसे करीब 300 लोगों को रोजाना सुबह-शाम भोजन पहुंचाने में जुटे हैं. जिसमें स्थानीय व्यापार मंडल को अन्य व्यापारी भी काफी सहयोग कर रहे हैं. इस रसोई का संचालन लॉकडाउन के तुरंत बाद शुरू कर दिया गया था, जो कि वर्तमान समय में भी संचालित है.