देहरादूनःविकासनगर में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Action against illegal mining) की है. विकासनगर एसडीएम (Vikasnagar SDM) अवैध खनन में 9 वाहन सीज किए हैं. इनमें 7 डम्पर और 2 ट्रैक्टर शामिल है. प्रशासन की टीम ने खनन से भरे 3 वाहनों को हिमाचल की ओर जाते हुए पकड़ा, जबकि 3 वाहनों को लांघा रोड, 2 वाहन झाझरा और 1 वाहन को सेलाकुई में पकड़ा है. सभी वाहनों को थाना और तहसील परिसर में खड़ा किया गया है. इसके अलावा अवैध खनन करने वालों पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
विकासनगरः अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 9 वाहन सीज, ₹5 लाख जुर्माना
विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 9 वाहनों को सीज किया है. एसडीएम ने वाहन स्वामियों पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार द्वारा सभी एसडीम को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने, अवैध परिवहन और भंडारण पर नियमित छापेमारी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल (Vikasnagar SDM Saurabh Aswal) के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत खनन से भरे वाहनों पर छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई में 9 वाहनों को सीज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग निर्माण पर CEC ने जताई आपत्ति, कहा- SC के आदेशों का हुआ उल्लंघन
देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अवैध खनन, खनन के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर नियमित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी.