उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जर्जर वन सुरक्षा चौकी पर आवारा पशुओं ने डाला डेरा, अधिकारी बोले- जल्द किया जएगा जीर्णोद्धार - साहिया वन सुरक्षा चौकी

साहिया पाटन में राज्य गठन से पहले बनी सुरक्षा वन संपदा चौकी खस्ताहाल है. विभाग की लापरवाही के चलते यह चौकी अब आवारा पशुओं का अड्डा बन चुकी है.

Vikasnagar Hindi News
Vikasnagar Hindi News

By

Published : Feb 2, 2020, 10:57 AM IST

विकासनगर: साहिया पाटन में बनी वन संपदा सुरक्षा चौकी का हाल खस्तहाल है. उत्तर प्रदेश के शासनकाल में बनी इस चौकी के चारों ओर झाड़ियां उग गई हैं, दरवाजे खिड़कियां टूट चुकी हैं. वहीं चौकी वर्तमान में आवारा पशुओं का अड्डा बन चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन महकमा इस चौकी की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

UP शासनकाल में बनी वन सुरक्षा चौकी खस्ताहाल.

उत्तराखंड वन विभाग की ओर से इस चौकी में एक वन बीट अधिकारी व फॉरेस्ट गार्डों की तैनाती की गई है. लेकिन भवन के खस्ताहाल हालत को देखते हुए कर्मचारियों को भी अलग से किराए के मकान में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर भी विभाग के कर्मचारी कभी-कभी ही गश्त पर दिखाई देते हैं.

पढ़ें- लक्सर: ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. साहिया पाटन में बनी वन संपदा सुरक्षा वन चौकी की हालत जर्जर है. शीघ्र ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details