उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर पुलिस ने 256 परिवारों का किया सत्यापन, 26 मकान मालिकों से वसूले ₹2.60 लाख

बिना सत्यापन के किराएदारों को मकान देने के खिलाफ पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान 256 परिवारों का सत्यापन किया गया. वहीं, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 26 मकान मालिकों से 2 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.

विकासनगर पुलिस ने 256 परिवारों का किया सत्यापन
विकासनगर पुलिस ने 256 परिवारों का किया सत्यापन

By

Published : Oct 14, 2021, 9:09 PM IST

विकासनगर: पछवा दून क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट जैसी वारदात हो रही है. जिसको लेकर स्थानीय पुलिस सक्रिय होती नजर आ रही है. कोतवाली विकासनगर थाना सहसपुर पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन का अभियान फिर से शुरू किया है.

पश्चिम क्षेत्र में हाल ही में सामने आई अपराधिक वारदातों में बाहरी व्यक्तियों की संलिप्तता ज्यादा पाई गई है. वहीं, क्षेत्र में कई मकान मालिक ऐसे भी हैं, जो बिना सत्यापन के ही कमरे किराए पर दे रहे हैं.

जिसको लेकर कोतवाली विकासनगर पुलिस ने पहले ही दिन मुख्य बाजार चौकी के पास सत्यापन अभियान की शुरुआत करते हुए करीब ढाई सौ मकानों में जांच-पड़ताल की. जिसमें 26 मकानों में बिना सत्यापन के किराएदार पाए गए, जिस पर संबंधित मकान मालिकों से जुर्माना वसूला गया.

ये भी पढ़ें:6 साल की मासूम से रेप का प्रयास, आरोपी पहुंचा जेल

पुलिस क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने कहा सत्यापन की कार्रवाई जारी रहेगी. जिसके लिए सैदपुर थाना पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं. क्षेत्र की जनता से अपील है कि बिना सत्यापन के किसी भी किराएदार को न रखें.

उन्होंने कहा विकासनगर के मुस्लिम बस्ती, मदीना बस्ती के कैनाल रोड में रहने वाले 256 परिवारों का सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान 26 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 2 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details