विकासनगर:थाना सेलाकुई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना सेलाकुई और थाना सहसपुर क्षेत्र से दो अलग-अलग चोरी किए गए ई रिक्शा भी बरामद किए हैं. एक अभियुक्त फरार चल रहा है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है.
ई रिक्शा चोरी की पहली घटना: मोहम्मद नाजिम निवासी मिलन चौक राणा गेस्ट हाउस के पास थाना सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी थी. उनके द्वारा अपने ई रिक्शा को 8 मार्च को सेलाकुई निगम रोड पर खड़ा किया था. जब वह बाद में उस स्थान पर गया तो वहां पर उनका रिक्शा मौजूद नहीं था. रिक्शे की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. नाजिम ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका ई रिक्शा चोरी किए जाने का शक जताया. उन्होंने इस संबंध में तत्काल थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध ई-रिक्शा चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया.
ई रिक्शा चोरी की दूसरी घटना: वहीं दूसरी ओर 21 मार्च को सुरेश चंद्र निवासी ग्राम सिहानी वाला पोस्ट ऑफिस शेरपुर थाना सहसपुर ने चौकी सभावाला पर लिखित तहरीर दी कि रात्रि में उनके द्वारा अपना ई रिक्शा को घर के बाहर खड़ा किया गया था. 20 मार्च को सुबह जब उन्होंने देखा तो उनका ई रिक्शा वहां पर नहीं था. उनके द्वारा खोजबीन की गई तो रिक्शे का कुछ पता नहीं चला जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया. सूचना पाकर चौकी सभावाला सक्षसपुर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध ई-रिक्शा चोरी करने के संबंध में मुकदमा लिखाया गया.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज: थाना अध्यक्ष सेलाकुई द्वारा दो अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गईं. पुलिस टीमों को थाना क्षेत्र में आसपास संवेदनशील स्थानों तथा सीसीटीवी कैमरों को चेक करने तथा आने-जाने वाले रास्तों पर सभी व्यक्तियों की चेकिंग के लिए रवाना किया गया. गठित पुलिस टीमों का थाना अध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा स्वयं नेतृत्व किया गया. टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया.
ई रिक्शा चुराकर जंगल में छिपाए: पुलिस ने बताया कि 23 वह 24 रात्रि को घटनास्थल धूलकोट तिराहे से अभियुक्त शमीम को थाना सेलाकुई पर संबंधित चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त शमीम से मौके पर की गई पूछताछ में उसने बताया कि उसका दोस्त सद्दाम निवासी मंगलौर हरिद्वार का है. यह दोनों बस्ती रामपुर सहसपुर में किराए पर रहते थे. दोनों ने आपस में मिलकर ई-रिक्शा चोरी करने की योजना बनाई. योजना के मुताबिक पहले इन दोनों के द्वारा सेलाकुई क्षेत्र से एक ई रिक्शा चोरी किया गया. ई रिक्शा को धूलकोट के जंगल में झाड़ियों में छुपा दिया.
ये भी पढ़ें: देहरादून में जमीन बेचने के नाम पर दो लोगों से ठगे एक करोड़ से ज्यादा, लैंड माफिया गिरफ्तार
फरार है ई रिक्शा चोरी का मास्टर माइंड सद्दाम: इसके बाद सभावाला सैदपुर क्षेत्र से भी एक ई रिक्शा को चोरी किया गया. उस रिक्शा को भी इनके द्वारा धूलकोट के जंगल में छुपा दिया गया था. दोनों अभियुक्तों की योजना थी कि दोनों ई रिक्शा को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाएंगे. लेकिन उससे पहले ही शमीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया. चोरी का मास्टर माइंड सद्दाम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.