विकासनगर: सेलाकुई पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड , अंकतालिका एवं पैन कार्ड बनाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10,500 रुपए कैश, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और आठ आधार कार्ड बरामद किया है.
सेलाकुई पुलिस को बीते कई दिनों से क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि में एडिटिंग के जरिए बनाने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमालपुर सेलाकुई से आरोपी नाजिम और अंकुर शर्मा को फर्जी प्रमाणपत्रों, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अंकतालिका के साथ गिरफ्तार किया. जबकि नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.