उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फैक्ट्री मजदूरों से पैसा लेकर देते थे फर्जी प्रमाण पत्र, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर - Uttarakhand Police Latest News

विकासनगर पुलिस ने पैसे लेकर फर्जी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

फैक्ट्री मजदूरों से पैसा लेकर देते थे फर्जी प्रमाण पत्र
फैक्ट्री मजदूरों से पैसा लेकर देते थे फर्जी प्रमाण पत्र

By

Published : Nov 10, 2021, 6:15 PM IST

विकासनगर: सेलाकुई पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड , अंकतालिका एवं पैन कार्ड बनाने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 10,500 रुपए कैश, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर और आठ आधार कार्ड बरामद किया है.

सेलाकुई पुलिस को बीते कई दिनों से क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि में एडिटिंग के जरिए बनाने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जमालपुर सेलाकुई से आरोपी नाजिम और अंकुर शर्मा को फर्जी प्रमाणपत्रों, पैन कार्ड, आधार कार्ड और अंकतालिका के साथ गिरफ्तार किया. जबकि नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: मसूरी: हिमालयन कार रैली में अद्भुत और अनोखी कारों ने लिया हिस्सा, 1950 की बीटल-फिएट ने भी लगाई दौड़

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि विगत 6-7 माह से सेलाकुई में किराए की दुकान लेकर रहते थे और बाहरी लोगों को फर्जी चीजें उपलब्ध कराते थे. जिससे उनकी फैक्ट्री में आसानी से नौकरी लग जाती थी. जिन लोगों के पास अंक तालिका प्रमाण पत्र नहीं होता था और कम पढ़ा लिखा होते थे, उन्हें फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर मोटा पैसा वसूलते थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details