विकासनगर: हत्या के प्रयास में वांछित दो आरोपियों को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर को थाना विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना में 4 व्यक्तियों द्वारा शराब पीकर झगड़ा किया गया था और फायरिंग की गई थी. जिनमें वादी बाल-बाल बच गया था.
घटना के बाद विकासनगर कोतवाली पर तुरंत ही मुकदमा 477/21 धारा 307, 341, 323, 504, 34 आईपीसी बनाम 4 अभी पंजीकृत किया गया एवं 17 नवंबर को दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वहीं, दो अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है.