विकासनगर: शराब तस्करी के खिलाफ विकासनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए हरियाणा के करनाल से दो वाहनों में चार लाख कीमत की 110 पेटी देसी शराब लाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ शराब से भरे दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकी प्रभारी को टीम गठित कर अपने अपने क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए हरियाणा से देसी शराब की खेप डाकपत्थर बैराज के रास्ते लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:वन विभाग की छापेमारी में खैर की लकड़ी जब्त, स्कॉर्पियों और मोटरसाइकिल भी बरामद
सूचना पर पुलिस द्वारा विकासनगर के रसूलपुर लाइन जीवनगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे प्लॉट में खड़े ट्रक 407 और छोटा हाथी को पुलिस ने रोककर वाहन की तलाशी की. इस दौरान छोटा हाथी से 56 पेटी देसी शराब और ट्रक 407 से 54 पेटी देसी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है. वहीं, मौके से पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि तीनों तस्करों ने पूछताछ में कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जिसमें शराब की बहुत मांग है. जनपद के बॉर्डर में अत्यधिक चेकिंग हो रही है. जिस कारण उनके द्वारा करनाल हरियाणा से शराब खरीदकर पॉवंटा साहिब से होते हुए डाकपत्थर बैराज के रास्ते शराब ले जाने की योजना बनाई जा रही है.
मामले में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों में बरामद 110 पेटी शराब को कब्जे में लिया गया है. तीनों तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी
- सोमदेव पुत्र इलम चंद, निवासी फजलपुर थाना बिनौली, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश
- अजय पुत्र महेंद्र, निवासी महिला थाना फलावदा, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
- वीरपाल पुत्र रामफल, निवासी महल थाना फलावदा, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश