उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: तीन किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, युवाओं को करता था सप्लाई

विकासनगर पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 3 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ उसकी एक्टिवा वाहन भी जब्त कर लिया. मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Vikasnagar police arrested smuggler
3 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2022, 3:12 PM IST

विकासनगर: सेलाकुई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही उसका एक्टिवा भी जब्त कर लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून जिले में वर्तमान समय में ड्रग्स जन जागरूकता अभियान गतिमान है. जिस पर जन जागरूकता के लिए थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड, पब्लिक पैलेस एवं नुक्कड़ सभा की जा रही है. इसी दौरान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाएं मिली कि सेलाकुई एवं आसपास के क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है.

सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई ने पुलिस टीम का गठन कर संदिग्धो की तलाशी और चेकिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. गठित पुलिस टीम ने रात्रि में जगह-जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया. जिस पर शिव नगर बस्ती में एक्टिवा से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभियुक्त रोशन साहनी को रोककर चेक किया तो उसके कब्जे से 3 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:जेल से छूटे नशा तस्कर फिर भेजे गए जेल, 100 नशीले इंजेक्शन बरामद

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने कहा वह मूल रूप से बिहार का निवासी है, जो मलिन बस्तियों में रहते हैं. बस्ती के लोग बिहार से गांजा की तस्करी करते और बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं. जिससे अभियुक्त को अच्छी कमाई हो जाती है.

आरोपी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में मजदूरों, कंपनी वर्करों और छात्रों को बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.पुलिस ने कहा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details