उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 2 दर्जन मामलों में जा चुका है जेल

विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद किया.

चोरी को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
चोरी को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Oct 14, 2021, 2:51 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:24 PM IST

विकासनगर: बीते 10 अक्टूबर को मुख्य बाजार में हुई चोरी मामले में कोतवाली पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया करीब 3 लाख का सारा माल और नकदी बरामद किया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी चोर जावेद पूर्व में भी करीब दो दर्जन मामलों में जेल जा चुका है. बीते 10 अक्टूबर की रात मुख्य बाजार विकासनगर में हुई चोरी की घटना को भी जावेद ने बड़े ही शातिराना ढंग से अंजाम दिया. छत के सहारे मोबाइल शॉप में जाकर मोबाइल और दूसरी दुकान से सीसीटीवी कैमरे डीवीआर और नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया.

चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:रुड़कीः खेत में मिला अज्ञात शव, पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र दत्त उनियाल ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के तहखाने में छुपा कर रखा गया चोरी का माल बरामद किया.

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details