उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा, 518 ग्राम चरस बरामद - विकासनगर में चरस तस्कर गिरफ्तार

देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 518 ग्राम चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दस हजार कैश भी बरामद हुआ है.

Vikasnagar police
Vikasnagar police

By

Published : Oct 25, 2021, 3:32 PM IST

विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 518 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दस हजार कैश भी बरामद हुआ है.

प्रभारी निरीक्षक विकासनगर कोतवाली ने बताया कि इलाकों में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए बाजार चौकी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने सोमवार को गश्त के दौरान चरस तस्कर को क्लासिक होटल के पास से डाक पत्थर रोड की तरफ जाते हुए गिरफ्तार किया.

पढ़ें-रुड़की के दो दिन से लापता छात्र का शव जंगल में मिला, ग्रामीणों ने सड़क की जाम

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 518 ग्राम चरस बरामद हुई. वहीं इलेक्ट्रॉनिक तराजू और दस हजार रुपए कैश भी मिले. एसएसआई विनोद सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का नाम प्रवेश गॉड (21) है, जो उत्तरकाशी का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details