विकासनगर:अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 8 वारंटियों को कुंजाग्रांट, कुल्हाल, हरबर्टपुर और बरोटीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.
थाना विकास नगर पुलिस ने सर्च अभियान में 12 वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई में 8 वारंटियों को कुंजाग्रांट, कुल्हाल, हरबर्टपुर और बरोटीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसआई अर्जुन सिंह गुसाई ने बताया कि वारंटिओं की धरपकड़ हेतु लगातार अभियान जारी है.
12 वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई
- हबीब पुत्र मंजुरा
- इफ्तिखार पुत्र इल्तापफ
- गफ्फार पुत्र वाहिद
- एजाज उर्फ आजाद पुत्र वहीद
- प्रवीण पुत्र दर्शन निवासी कुंजा ग्रांट
- सुनील जोशी पुत्र किशनलाल निवासी बरोटीवाला
- अनिल पुत्र सियाराम निवासी देहरादून रोड हरबर्टपुर
- विवेक उर्फ विक्की पुत्र आईजीएल निवासी ग्राम धनीपुर विकासनगर
- फरमान पुत्र मकसूद निवासी पुलिस चौकी विकासनगर
- कलीम पुत्र इकलख निवासी कुंजा ग्रांट
- खेम सिंह पुत्र स्वर्गीय शेर सिंह निवासी बाढ़वाला विकासनगर
- विकास पुत्र पान सिंह निवासी फतेहपुर थाना सहसपुर