उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

28 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार! विकासनगर-नौगांव हाईवे ऑलवेदर रोड में होगा शामिल - 28 लोगों की मौत के बाद जागी सरकार

देहरादून जिले के विकासनगर-डामता-नौगांव हाईवे को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑलवेदर रोड में शामिल कर लिया है. हालांकि सरकार को इस रोड की याद 28 लोगों की मौत के बाद आई है. बीते महीने इसी हाईवे पर मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई थी.

Vikasnagar
Vikasnagar

By

Published : Jul 16, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 8:34 PM IST

देहरादून: विकासनगर से लेकर उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती सांकरी तक जाने वाली सड़क को ऑलवेदर रोड में शामिल किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से इस जानकारी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा गया है.

इसके साथ ही उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के विकासनगर सांकरी सड़क को ऑलवेदर रोड परियोजना में शामिल करने की मांग पत्र को भी मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सलंग्न किया है. विकासनगर सांकरी सड़क को ऑल वेदर रोड में शामिल करने के लिए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है.

जानकारी देते पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल.
पढ़ें- उत्तरकाशी हादसे के बाद कहां थे 'सरकार', एक हजार KM दूर से घटनास्थल पहुंचे CM शिवराज

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीते माह विकासनगर-डामटा-नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के समीप यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे मध्य प्रदेश के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी थी. इस हादसे में 28 यात्रियों ने जान गंवाई थी. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास और पुरोला विधायक ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. उन्होंने हादसे का मुख्य कारण सड़क का संकरी होना पाया गया.

इसके बाद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस हाईवे को ऑलवेदर रोड में शामिल करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में एक पत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा था.
पढ़ें-उत्तरकाशी बस हादसा: कार्रवाई पर सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, CM बोले- यात्रा कंट्रोल में है

पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मुहर लगाकर उक्त सड़क को ऑलवेदर रोड में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस सड़क में जहां विकासनगर से नौगांव तक करीब 95 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग 123 का हिस्सा है. वहीं उसके बाद नौगांव से मोरी तक स्टेट हाईवे और मोरी से सांकरी तक ग्रामीण सड़क शामिल है.

इस हाईवे के बनने से देहरादून सहित टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा सड़क संकरी होने के कारण जो दुर्घटनाएं होती थीं, उस पर भी लगाम लगेगी. साथ ही चारधाम यात्रा भी सुगम होगी. दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि इस परियोजना से उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र के पर्यटन और बागवानी को भी लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jul 16, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details