विकासनगर: क्षेत्र विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने हरबर्टपुर सहकारी समिति स्थित गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लिया. जहां उन्होंने कृषकों और समिति के कर्मचारियों से गेहूं खरीद को लेकर हो रही समस्याओं के बारे में जाना और बातचीत की. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील की.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन और बार-बार बदलते मौसम के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते सरकार की ओर से लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.