उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, ग्रामीणों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप - uttarakhand news

विकास नगर के लाघां, पष्टा ,मटोगी मोटर मार्ग का निर्माण 16 किलोमीटर तक किया हुआ था, जिसका हाल बेहाल हो रखा है.वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सड़क का हाल हुआ बेहाल,

By

Published : Nov 2, 2019, 2:01 PM IST

विकासनगर: तहसील के लांघा, पष्टा ,मटोगी मार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2014 -15 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा किया गया था. लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने से सड़क का हाल खस्ताहाल है. जो हादसों को दावत दे रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को अवगत कराने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

बता दें की विकास नगर के लाघां, पष्टा ,मटोगी मोटर मार्ग का निर्माण 16 किलोमीटर तक किया गया था. रोड का कार्य वर्ष 2014 -15 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था इस मार्ग से आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं. वहीं वर्तमान में देखरेख के अभाव के चलते जगह-जगह मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. जिस कारण वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. साथ ही सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं.

सड़क का हाल हुआ बेहाल,

पढ़ेः बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल, कहा- 'ब्लॉक प्रमुख हमारा बनाओ, विधायक निधि से काम पाओ'

वहीं स्थानीय ग्रामीण हुकम सिंह तोमर ने बताया कि मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से दोपहिया वाहनों को आवाजाही में काफी खतरा बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को मौखिक रूप से मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है. लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता संदीप यादव का कहना है कि मार्ग पर नाली व झाड़ी सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है, शीघ्र ही पैच वर्क का कार्य करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details