विकासनगर: तहसील के लांघा, पष्टा ,मटोगी मार्ग का निर्माण कार्य वर्ष 2014 -15 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा किया गया था. लेकिन जगह-जगह गड्ढे होने से सड़क का हाल खस्ताहाल है. जो हादसों को दावत दे रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को अवगत कराने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
बता दें की विकास नगर के लाघां, पष्टा ,मटोगी मोटर मार्ग का निर्माण 16 किलोमीटर तक किया गया था. रोड का कार्य वर्ष 2014 -15 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था इस मार्ग से आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हुए हैं. वहीं वर्तमान में देखरेख के अभाव के चलते जगह-जगह मार्ग पर गड्ढे बने हुए हैं. जिस कारण वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. साथ ही सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं.