विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने इन दिनों अपराधियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को विकासनगर कोवताली पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने बताया कि वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई थी. जिन्होंने इस वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार - 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार
वारंटियों की धरपकड़ के लिए विकास नगर पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.
![विकासनगर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा, 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार Vikas Nagar news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10789065-176-10789065-1614342161625.jpg)
विकासनगर
पुलिस की गिरफ्त में आए वारंटी
- कर्ण पुत्र मोहन सिंह निवासी जीवनगढ़ विकासनगर.
- सतीश कुमार पुत्र चेतराम निवासी धर्मा वाला शाहपुर कल्याणपुर विकासनगर.
- सचिन पुत्र अली हसन निवासी ढकरानी थाना विकासनगर.
- मनु पुत्र लाडवीन निवासी चिरंजीव पुर विकासनगर.
- जितेंद्र रावत पुत्र विक्रम सिंह निवासी मंडी चौक बाबूगढ़ विकासनगर.
- विष्णु निवासी ग्राम ढकरानी थाना विकासनगर.
- अजय कुमार पुत्र पाल सिंह निवासी मंडी चौक बाबूगढ़ विकासनगर.
- काकू पुत्र दिल्ली निवासी मारकंडे विकास नगर.
- जब्बार पुत्र नजर निवासी नवाबगंज विकासनगर.
- नवीन पुत्र राधेश्याम निवासी मुस्लिम बस्ती विकास नगरय