विकासनगर:हरिपुर कोटी मार्ग पर तुनिया गांव के समीप रोड पर जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. जिसके बावजूद अधिकारियों द्वारा ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में खासा रोष है. साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे.
गौर हो कि हरिपुर मिनस मार्ग पर तुनिया गांव के बीचोबीच इस मार्ग में लगभग 200 मीटर के दायरे में जलभराव से लोग परेशान हैं. स्थानीय दुकानदारों और स्कूली छात्र- छात्राओं को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार दलदल और फिसलन के कारण लोग चोटिल हो चुके हैं. वाहनों के आवागमन से स्कूली छात्रों के ड्रेस खराब हो जाती है.