विकासनगर: चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज में वन विभाग की गश्ती टीम ने एक पिकअप वाहन सहित 39 नग देवदार के पकड़े हैं. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
चकराता वन प्रभाग में लकड़ी तस्करी के मामले लगातार आ रहे हैं. तस्कर देवदार के पेड़ों को काटकर लगातार जंगलों से दोहन कर रहे हैं. इसको लेकर वन विभाग ने गश्ती टीम का गठन कर कनासर रेंज में तैनात किया है. इसी क्रम में कनासर रेंज की वन विभाग की गश्ती टीम ने त्यूनी-चकराता मार्ग पर धारना धार से देर रात 39 नग देवदार सहित सहित पिकअप वाहन पकड़ा.
ये भी पढ़ें:मामी के साथ बलात्कार करने वाला भांजा गिरफ्तार, पहुंचा जेल
वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर वन तस्कर मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने का वन कर्मियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन वन तस्कर भाग निकले. चकराता वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह गोसाईं ने बताया कि एक पिकअप वाहन को गश्ती दल ने पकड़ा है, जिसमें देवदार के 39 नग हैं. वन अधिनियम के तहत गाड़ी को सील कर दिया गया है.
इसके साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है. गश्ती दल में वन क्षेत्र अधिकारी महेंद्र सिंह गुसाईं, वन दरोगा चमन, वन बीट अधिकारी राहुल चौहान, जगत नेगी और शमशेर शामिल थे.