उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परेशान अन्नदाता, अरमानों पर फिर रहा 'पानी' - नहरें

विकासनगर के किसान इन दिनों खेती की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को कई बार लिखित रूप से अवगत कराया गया है, लेकिन स्थिति जस की जस बनी हुई है.

विकासनगर

By

Published : Nov 17, 2019, 12:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 12:26 PM IST

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में इन दिनों किसानों को खेती सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कालसी हरिपुर बामनवाला क्षेत्र में सिंचाई विभाग की ओर से बनाई गई नहरें क्षतिग्रस्त होने से किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी सिंचाई विभाग लापरवाह बना हुआ है. किसानों ने सिंचाई विभाग से क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कार्य कराने की मांग की है.

परेशान हैं विकासनगर के अन्नदाता

किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को कई बार लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. विभाग के अधिकारी नहरों की मरम्मत के लिए धन आवंटन का हवाला दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर छह महीने में पानी के लिए पैसा भी जमा किया जाता है, बावजूद इसके नहरों का लाभ उनको नहीं मिल पा रहा है. सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नकदी फसलों में सिंचाई के लिए किसानों को पानी ढोकर सिंचाई करनी पड़ रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा महिलाओं के प्रति अपराध, पहाड़ों पर भी हालात चिंताजनक

इस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्र किशोर ने बताया कि 267 निर्मित नहरें हैं, जिसमें की 95 नहरें पूर्ण चल रही हैं. वहीं, 123 नहरों को मरम्मत की दरकार है. जबकि 45 नहरें बंद हैं. वहीं, विभाग ने 4 नहरों का परित्याग कर दिया है. मानसून से क्षतिग्रस्त नहरों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है. मरम्मत के लिए धन आवंटन का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details