विकासनगर: देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में इन दिनों किसानों को खेती सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कालसी हरिपुर बामनवाला क्षेत्र में सिंचाई विभाग की ओर से बनाई गई नहरें क्षतिग्रस्त होने से किसान परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी सिंचाई विभाग लापरवाह बना हुआ है. किसानों ने सिंचाई विभाग से क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत कार्य कराने की मांग की है.
किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग को कई बार लिखित रूप से अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. विभाग के अधिकारी नहरों की मरम्मत के लिए धन आवंटन का हवाला दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि हर छह महीने में पानी के लिए पैसा भी जमा किया जाता है, बावजूद इसके नहरों का लाभ उनको नहीं मिल पा रहा है. सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नकदी फसलों में सिंचाई के लिए किसानों को पानी ढोकर सिंचाई करनी पड़ रही है.