विकासनगर: खस्ताहाल साहिया-उदपाल्दा मोटर मार्ग के सुधार को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. ग्रामीणों ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून को पत्र भेजकर साहिया-उदपाल्टा मोटरमार्ग के सुधारीकरण की मांग की है.
उदपाल्टा मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग आपकों बता दें कि साहिया उदपाल्टा मोटरमार्ग लगभग 8 किलोमीटर लंबा है. इस मार्ग से लगभग 15 सौ गांव की आबादी जुड़ी हुई है. जो इस मार्ग से रोज ब्लॉक मुख्यालय, साहिया मंडी और जिला मुख्यालय आते जाते हैं. यह मार्ग चकराता-मसूरी मोटरमार्ग से भी जुड़ा हुआ है. इस कारण इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है.
उदपाल्टा मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग ये भी पढ़ें:मसूरी: प्रशासन ने टैक्सी एसोसिएशन-व्यापार मंडल के साथ की बैठक
इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हैं. कई स्कवर व नालिया बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में दोपहिया और अन्य वाहनों के दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. मार्ग की खस्ता हालत को देखते ग्रामीणों ने लोक निर्माण के प्रमुख अभियंता और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मार्ग सुधारीकरण की मांग की है.
खास्ताहाल साहिया उदपाल्दा मोटर मार्ग ग्राम पंचायत नेवी साहिया के पूर्व प्रधान मोहन शर्मा ने बताया कि साहिया उदपाल्टा मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. नालियां चोक है, स्कवर बंद हैं. कहीं पर दीवारें टूटी है. ऐसे में इस मार्ग पर आवागमन करना खतरों से खाली नहीं है. इस संबंध में एक पत्र प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरादून और सीएम को ज्ञापन भी दिया गया है. ताकि मार्ग का सुधारीकरण हो सके.